भारत में कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,28,795 हो गए हैं। वहीं 547 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई। देश में अभी 4,84,547 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 81,15,580 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 547 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई। वहीं अभी तक कोविड-19 के कुल 87,28,795 मामले सामने आए हैं।
देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,84,547 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.55 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 नवंबर तक कुल 12,31,01,739 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,39,230 नमूनों का परीक्षण अकेले गुरुवार को किया गया।
गुरुवार को देश में कोरोना के 7,905 नए मामले सामने आए थे और 550 मरीजों ने एक दिन में कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपना दम तोड़ा था।
बता दें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख और 29 अक्तूबर को 80 लाख के पार चले गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 1,28,668 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal