देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है.
बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 86432 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1089 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक 31 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना (Covid-19) से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1,978 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,134 हो गई है. बिहार में अब तक 1,26,411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 741 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोना सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,218 मामले सामने आए. वहीं, कुल आंकड़ा 8,63,062 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में 25,964 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई.