देश में कोरोना मरीजो की संख्या 20 लाख 88 हजार 612 पहुची अब तक 42 हजार 518 मरीजो की हो चुकी मौत

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 4,467 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 707 नए कोरोना केस पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह का पर्सनल असिस्टेंट भी कोरोना पॉजिटिव आया है. सांसद एक बार फिर अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे.

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 61 हजार 537 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 933 मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 20 लाख 88 हजार 612 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 6,19,088 एक्टिव केस हैं. इसमें से 14 लाख 27 हजार 6 मरीज ठीक हो चुके हैं और 42 हजार 518 मरीज अब तक कोरोना से मरे हैं.

तेलंगाना में 24 घंटे में 2,256 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 14 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे में अबतक कुल 77,513 कोरोना केस पाए गए हैं और 615 लोगों की मौत हुई है. अभी 22 हजार 568 एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के ऐसे जिलों की पहचान की है जहां मृत्यु दर काफी ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘चार राज्यों के 16 जिले ऐसे हैं जहां की स्थिति चिंताजनक है. गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना के इन जिलों में देश और राज्य से मृत्यु दर काफी ज्यादा है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com