देश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. पिछले 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 764 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कुल आंकड़ा 17 लाख के करीब पहुंच चुका है.
भारत में इस महामारी से मौत का आंकड़ा 36.5 हजार के पार जा चुका है. वहीं विश्व भर में इस वायरस ने पौने दो करोड़ लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसमें से 6.78 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
केरल में कोरोना वायरस के कारण एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. केरल में कोरोना से किसी पुलिसकर्मी की यह पहली मौत है. शुक्रवार की रात 55 वर्ष के सब इंस्पेक्टर अजिथन की मौत हो गई. इनकी तैनाती इडुक्की स्पेशल ब्रांच में थी.
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2083 केस सामने आए हैं. यह एक दिन का अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. साथ ही 11 लोगों की मौत भी हुई है.
ICMR के मुताबिक 31 जुलाई को भारत में कोरोना के 5,25,689 टेस्ट किए गए. इसी के साथ भारत में अब तक किए गए टेस्ट की संख्या 1,93,58,659 हो चुकी है.
रेलवे ने रक्षक नाम का एक रोबोट बनाया है. यह रोबोट लोगों को दवा और खाना बांटने का काम करेगा. साथ ही यह यात्रियों का तापमान भी चेक करेगा. इस रोबोट को मुंबई के डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में रखा गया है.