देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 8348 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 144 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी हालात बहुत खराब हैं.
मुंबई में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 350 हो गया है और अबतक 5650 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 38,902 नए मामलों की पुष्टि हुई है. ये एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है. वहीं, 24 घंटे में 543 लोगों की कोरोना से जान गई है.
देश में अबतक कोरोना वायरस से 10 लाख 77 हजार 618 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 6 लाख 77 हजार 423 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अबतक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 लोगों के सैंपल टेस्ट हुए हैं. 18 जुलाई को 3 लाख 58 हजार 127 लोगों की जांच हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal