देश में कोरोना मरीजों की संख्या 23 लाख के पार पहुची अब तक 46 हजार से जायदा लोगो की हो चुकी मौत

देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. पिछले 24 घंटों में साढ़े 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 23 लाख के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में कोरोना से 834 लोगों की मौत हुई जिसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है. भारत में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,29,638 पहुंच गया है. वहीं, 16,39,599 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है जहां 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में मरीजों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं तमिलनाडु में मरीजों की तादाद 3 लाख से ज्यादा हो गई है.आंध्र प्रदेश में करोना की रफ्तर डराने वाली है और आंकडा 2 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है.

देश के 7 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. इसमें सबसे पहला नाम आता है महाराष्ट्र का जहां 5 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है.

दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. और 4,580 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 3 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 7 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया है कि रुस ने दुनिया में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है. इसे रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई है. पुतिन ने दुनिया को जो सबसे हैरानी की बात बताई वो ये है कि उन्होंने अपनी बेटी को भी ये वैक्सीन दी है. हालांकि, रूस के इस दावे पर दुनिया को शक है. WHO को भी शक है कि रूस ने इस वैक्सीन के मामले में शॉर्टकट मारा है.

संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर बना हुआ है जहां कोरोना मरीजों की संख्या 52 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 1 लाख 66 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कोरोना का आंकड़ा 30 लाख 57 हजार से ज्यादा हो गया है.

ब्राजील में कोरोना अब तक 1 लाख से ज्यादा मरीजों की जान ले चुका है. इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्राजील के राष्ट्रपति की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने कोरोना को काबू में करने के लिए बेहतरीन काम किया.

102 दिनों के बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड में कोरोना वापसी हुई है. ऑकलैंड में 4 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद वहां पर तीन दिनों के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गई है. कोरोना के नए मामले सामने आने से न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डर्न की उपलब्धियों को झटका लगा है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com