कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होती जा रही है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2,37,000 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा मरीजों वाला देश है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10,38,716 पहुंच गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 26,273 हो गया है.
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के 18 महंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक महंत को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक TTD में 140 कोविड-19 के केस सामने आ चुके हैं.
दुनियाभर में अबतक 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब 100 घंटे में 10 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं.
चीन में पहला केस जनवरी की शुरुआत में सामने आया था और मरीजों की आंकड़ा 10 लाख पहुंचने में तीन महीने का समय लगा था. लेकिन अब सिर्फ 4 दिन में ही 10 लाख नए मरीजों की पुष्टि हो गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 2,37,743 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है.
भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा मरीजों वाला देश है. वहीं, अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal