देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी 168358 मरीज बीमार

देश में कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन हाल ही में एक बार फिर कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,286 नए मामले सामने आए। जबकि सोमवार को 15,510 नए मामले सामने आए थे। बता दें कि इससे पहले करीब एक हफ्ते तक कोरोना के दैनिक मामले 16,000 से ऊपर आ रहे थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 12,286 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.11 करोड़ के पार चला गया है। अब देश में संक्रमित मामलों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 91 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। इसके बाद देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,57,248 हो गई है। यही नहीं कुछ दिनों से लगातार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से कम आ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,464 मरीज कोरोना वायरस को हराकर अपने घर वापस लौटे हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,07,98,921 हो गया है। वहीं देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामले यानि कि ऐसे मरीज जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनका आंकड़ा बढ़कर 1,68,358 हो गया है। हालांकि अभी भी ये आंकड़ा दो लाख से कम है लेकिन रोजाना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है।

बता दें कि अब तक देश में 1,48,54,136 लोगों को कोरोना की टीका लग चुका है और एक मार्च से बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इस चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खुराक लेकर की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com