देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार बेहद खतरनाक हो गई है। महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत कई राज्यों के हालत भयावह हो गए हैं।
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्नाटक ने शनिवार रात से बंगलुरु समेत सात जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। राज्य में हालत बिगड़ते देख राज्य सरकार ने बंगलुरु समेत सात जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रहनुसार कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू को ‘कोरोन कर्फ्यू’ कहा जा रहा है।
प्रधानमंत्री मदी ने कोरोना वायरस की स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्रियों और प्रमुखों के साथ हुई बैठक में कहा था कि नाइट कर्फ्यू की जगह ‘कोरोना कर्फ्यू’ शब्द का इस्तेमाल किया जाए। इस दौरान, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी के बाहर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा।