राज्यसभा में विपक्ष के नेता वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद शनिवार को मुंबई में थे. मुंबई के अंजुमन-ए-इस्लाम में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने संस्थान को इस्लाम का असली चेहरा बताया और कहा कि यहां 50 फीसदी छात्र हिंदू हैं.
आजाद ने कहा कि आज हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत सारी समस्याएं और तनाव है. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर यहां तक कहा कि देश को बांटने की बात करने वालों को किनारे कर दिया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी जगह से हों.
वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि मैं अंजुमन-ए-इस्लाम में क्या कर रहा हूं. कांग्रेस से गठबंधन करने के बाद अब आगे क्या.’ उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन नहीं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर तंज करते हुए कहा कि यहां दिल की बात है. सीएम उद्धव ने कहा कि मन की बात और दिल की बात में अंतर है.