स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोविड-19 के दैनिक अत्यधिक मामलों और मौत के आंकड़ों के लिहाज से महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक बनी हुई है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोविड-19 से सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित 10 जिलों में छत्तीसगढ़ का दुर्ग भी शामिल; अन्य जिलों में महाराष्ट्र के सात, कर्नाटक का एक जिला और दिल्ली भी शामिल है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कल (सोमवार को) देश में वैक्सीन के 43 लाख डोज लगाए गए जिसके चलते हमने आज (मंगलवार) सुबह तक 8 करोड़ 31 लाख डोज लगाए हैं।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फरवरी में 6 फीसदी हो गई थी। अब यह 24 फीसदी हो गई है, जो चिंता का विषय है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश के कुल मामलों में से लगभग 58 फीसदी मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं। कोविड से मृत्यु के मामलों के लगभग 34 फीसदी महाराष्ट्र में दर्ज किए जा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि देश में कुल कोविड मामलों में से 92 फीसदी मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि 1.3 फीसदी लोगों की मौत हुई है और लगभग 6 फीसदी नए कोविड मामले सामने आए हैं।