काले धन को लेकर अक्सर राजनीतिक बयान हमें सुनने को मिलते रहते हैं। केंद्र सरकार की ओर से भी काला धन वापस लाने की बात होती रहती है। मगर केंद्र सरकार को मालूम ही नहीं देश और विदेशों में कितना काला धन है।
केंद्रीय वित्त मंत्री राज्य अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में यह खुलासा किया है। एक प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि देश के अंदर और बाहर काले धन को लेकर कोई सरकारी अनुमान नहीं है।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रंजीब बिस्वाल ने केंद्र सरकार से इस संबंध में सवाल किया था। उन्होंने वित्त मंत्रालय से काले धन पर विस्तृत जानकारी मांगी थी।
उन्होंने कहा कि भारत ने 130 से ज्यादा देशों के साथ समझौते किए हैं। इसके तहत टैक्स संबंधी सूचनाएं साझा होती हैं। इसमें यह भी सूचना शामिल है कि विदेशों में कितना काला धन है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि काले धन का पता लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। हालांकि देश के अंदर तथा बाहर कितना काला धन है, इसे लेकर कोई सरकारी अनुमान नहीं है।