दुल्हन की ड्रेस में मेकअप आर्टिस्ट बनीं गौहर, अपनी शादी पर पति को तैयार किया,

अभिनेत्री गौहर खान तथा जैद दरबार की शादी 25 दिसंबर को हो गई है। कपल की सुन्दर फोटोज भी सामने आईं, जिनमें उनकी जोड़ी देखते ही बन रही है। शादी तथा रिसेप्शन की कई फोटोज तथा वीड‍ियोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए हैं, जिनमें से उनका एक वीड‍ियो बहुत प्यारा है। वीड‍ियो में गौहर खान, हस्बैंड जैद को तैयार करती दिखाई दे रही हैं। गौहर, जैद का मेकअप करती नजर आ रही हैं। इसके पश्चात् खुद गौहर भी आईने के सामने बैठकर आपने आप को संवारती हैं। 

दोनों का यह वीड‍ियो बहुत वायरल हो रहा है। गौहर तथा जैद दोनों ने क्रीम कलर के मैचिंग आउटफिट्स पहने हैं। उनका यह लुक एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। वही ब्राइडल लुक में गौहर बहुत सुन्दर नजर आई। सिर पर दुपट्टा लिए, गोल्डन-क्रीम शरारा के साथ हैवी जूलरी में गौहर का यह ब्राइडल लुक हर ओर छाया हुआ है। जैद भी दूल्हे के लुक में बहुत हैंडसम नजर आए। गौहर तथा जैद दोनों ने निकाह सेरेमनी से पूर्व कैमरे के आगे पोज दिए तथा अपनी शादी की खुशी में मिठाई भी बांटी। 

निकाह के पश्चात् दोनों के रिसेप्शन की फोटोज भी सामने आईं। रिसेप्शन में गौहर गोल्डन एंड मरून कलर के आउटफिट में बहुत जबरदस्त दिखाई दी। वहीं जैद ब्लैक शेरवानी में शानदार लगे। गौहर तथा जैद की शादी मुंबई स्थ‍ित आईटीसी ग्रैंड मराठा में हुई। कपल के वेड‍िंग र‍िसेप्शन में बॉलीवुड तथा टेलीविज़न इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स ने श‍िरकत की। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, गौहर को नए जीवन की बधाईयां देने पहुंचे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com