आज से पहले आप लोगों ने सोशल मीडिया पर अनेकों तस्वीरे वायरल होती हुई देखी होगी पर इन दिनों जो तस्वीरे चर्चा का विषय बनी हुई है वो लोगों को हैरानी में डाल देगी। आपको बता दें कि कभी कभी कुछ ऐसे हादसो की तस्वीरे सामने आ जाती है जिसे देखने के पश्चात रूह तक कांप जाती है। आज भी कुछ ऐसी ही तस्वीरे सामने आ रही है जिन्हे देखने के पश्चात आप भी सोच में पड़ जायेगें।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आज हम जिन तस्वीरों को लेकर आये है वो दुर्घटना के चंद पहले ही ली गई तस्वीरे है। इन तस्वीरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते कि इन महान लोगो का बाद में क्या हाल हुआ होगा, इन लोगो को देख कर आप ये ही कहेंगे की आखिर ये ऐसा क्यों करते हैं। तो चलिये देखते है उन तस्वीरों को जो इन दिनो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वो तस्वीरे कुछ इस प्रकार से है…..
पहली तस्वीर : इस दुनिया में ऐसे लोग भी होते है स्वयं ही देखो भागने की बजाए उसकी लम्बाई देख रहे है।
दूसरी तस्वीर : इसलिए कहते हैं की सांड को कभी नहीं छेड़ना चाइये,वरना हाल कुछ ऐसा ही हो सकता है।
तीसरी तस्वीर : अरे बहन जिंदगी से परेशान हो गयी हो क्या? क्योंकि यह एक प्रकार की खुदखुशी ही हो सकती है।
चौथी तस्वीर : इनको तस्वीर खींचने की पढ़ी हैं और पीछे शार्क हमला कर रही हैं दुनिया में ऐसे लोग भी अब पाये जाते है।
पांचवी तस्वीर : लो कर लो बात अग दादी इनको कैंच कर बचा लेंगी।
छठी तस्वीर : अब इसका अंत क्या हुआ होगा आप अंदाजा भी नही लगा सकते हों।
सातवीं तस्वीर : ये नकली सुपरमैन उड़ने की कोसिस कर रहा है जबकि नीचे आग जल रही है भाई ऐसा मत कर जल कर राख हो जायेगा।
आठवीं तस्वीर : इस तस्वीर को देखों,आखिर यह हादसा होने के पश्चात क्या हुआ होगा?
नौवीं तस्वीर : इस तस्वीर को देख कर हर कोई हैरान हो जाये।कुछ ऐसा ही मिलता जुलता एक हादसा बीते वर्षो में सुनने को मिला होगों।
दशवीं तस्वीर : इस तरिके की बारिश में तो कोई नहीं भीगना चाहेगा, क्योंकि मरना थोडी न है।
उपरोक्त तस्वीरों के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्स में अपनी महत्वपूर्ण रॉय अवश्य लिखें।