दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.07 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 9.57 लाख से ज्यादा हो चुकी है। महामारी की चपेट में आए 2.23 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच, फ्रांस और ब्रिटेन में संक्रमण की दूसरी लहर की आहट तेज हो गई है। फ्रांस में शुक्रवार को जहां 13,215 नए मामले दर्ज हुए, वहीं ब्रिटेन में यह आंकड़ा 4,332 रहा।
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस सरकार ने माना है कि अगस्त में देश के ज्यादातर हिस्सों में संक्रमण पर काबू पा लिया गया था लेकिन सितंबर में मामले फिर तेजी से बढ़े हैं। देश में शुक्रवार को 154 लोगों की मौत हुई, जो तीन माह में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
फ्रांस में मृतकों का आंकड़ा 31,249 हो गया है, जबकि 4.28 लाख संक्रमित हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कहा कि फ्रांस और स्पेन की तरह ब्रिटेन में भी संक्रमण के दूसरी लहर के संकेत हैं।
देश में मई के बाद शुक्रवार को सर्वाधिक मरीज सामने आए। उन्होंने देश में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। ब्रिटेन में 3.85 लाख संक्रमित हैं, जबकि मृतकों की संख्या 41,732 हो गई है।