दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 72 लाख के पार, US में तीसरे दिन भी 1200 से अधिक मौतें

दुनिया भर में संक्रमण के आंकड़े 1 करोड़ 72 लाख के पार हो चुके हैं जबकि इसके कारण होने वाली कुल मौतें 6 लाख 71 हजार से अधिक है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ( Johns Hopkins University) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 72 लाख 37 हजार 6 सौ 42 है वहीं इसके कारण मरने वालों की संख्या 6 लाख 71 हजार 9 सौ 9 हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में आंकड़ों की यह जानकारी दी।

लगातार तीसरे दिन अमेरिका में 1200 से अधिक मौतें

पिछले 24 घंटों के भीतर कोविड-19 ( COVID-19) से अमेरिका में होने वाली मौतों की संख्या 1 हजार 3 सौ 79 है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लगातार तीसरे दिन अमेरिका में 1,200 से अधिक मौतें दर्ज की गई। अब तक यहां कुल 1 लाख 51 हजार 8 सौ 26 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

15 लाख को पार कर गया भारत

दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां अब तक कुल संक्रमण के आंकड़े 26 लाख 10 हजार 1 सौ 2 हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 91 हजार 2 सौ 63 है। संक्रमण के मामले में ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर भारत है जहां 15 लाख 82 हजार 28 केस हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com