चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना (COVID-19) दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में कहर बरपा रहा है. दुनिया भर में अब तक करीब 3100 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 90,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. भारत में कोरोना के 6 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि अमेरिका में कोरोना से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका का सिएटल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

कोरोना (COVID-19) से चीन में अब तक 2943 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. चीन के बाहर ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.
ईरान में करीब 2,300 लोग कोरोना की चपेट में हैं. ईरान में 77 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि इटली में भी कोरोना से 79 लोग मर चुके हैं.
इटली और ईरान में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जबकि अमेरिका में पिछले तीन दिनों में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी ने सिएटल के एक स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से बताया है कि 26 फरवरी को सिएटल में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई.
इस मरीज का इलाज ”सिएटल केयर फैसिलिटी” मेडिकल सेंटर में हुआ था. वहां कई लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है और वहीं से अमेरिका में कोरोना वायरस तेजी से फैला.
पीटीआई के मुताबिक कोरोना से इटली में मंगलवार तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोरोना से 2,500 लोग संक्रमित हैं. यूरोप के कई देशों में कोरोना फैल चुका है. पिछले 24 घंटे में इटली में 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि दो दिनों में कुल 27 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal