वहीं विश्व पुस्तक मेले का आयोजन करने वाले राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी), ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और एनसीआर भर में बड़े-बड़े बैनर लगाकर पुस्तक प्रेमियों को मेले का निमंत्रण भेजा है। इसके अलावा सोशल मीडिया केे माध्यम से भी लोगों को आमंत्रित किया है।
थीम पवेलियन इस बार भी होगा खास
विश्व पुस्तक मेले का थीम पवेलियन सबसे खास होगा। इस बार पुस्तक मेले की थीम गांधी-लेखकों के लेखक है। प्रगति मैदान के हाल संख्या 7-ई में गांधी जी और उनके जीवन से जुड़े विश्वव्यापी साहित्य को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। यहां गांधी जी के जीवन से जुड़ी 500 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा लोक गीतों और कलाओं के माध्यम से गांधीजी के सत्याग्रह को दर्शाते कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।
चिल्ड्रन पवेलियन भी खास रहेगा
विश्व पुस्तक मेले का चिल्ड्रेन पवेलियन हमेशा की तरह इस बार भी खास होगा। हॉल संख्या 7 में ही इस बार भी चिल्ड्रेन पवेलियन बनाया जाएगा। इसमें बच्चों के ज्ञान को बढ़ावा देने वाली पुस्तकों के अलावा, कई महत्वपूर्ण व आधुनिक गैजेट भी उपलब्ध होंगे। पिछले साल पुस्तक मेले में कई अनोखी ऑडियो, विडियो बुक्स भी पहुंची थीं।
मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगा टिकट
विश्व पुस्तक मेले का टिकट एनसीआर में पचास से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर इस बार भी मिलेगा। बच्चों का टिकट 10 रुपये और व्यस्क टिकट 20 रुपये है। स्कूली छात्रों और सीनियर सिटिजन का प्रवेश नि:शुल्क होता है।
इन मेट्रो स्टेशनों पर ले सकेंगे टिकट
रेड लाइन- रिठाला, रोहिणी(वेस्ट), पीतमपुरा, नेताजी शुभाष प्लेस, इंद्रलोक, कश्मीरी गेट, दिलशाद गार्डेन
ग्रीन लाइन- मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, अशोक पार्क
ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर 21, द्वारका मोड़, जनकपुरी वेस्ट, कीर्ती नगर, राजेन्द्र प्लेस, राजीव चौक, प्रगति मैदान, आनंद विहार, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, नोएडा सिटी सेंटर
ऑरेंज लाइन- धौला कुंआ, आईजीआई एयर पोर्ट
यलो लाइन- हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड, साकेत, हौज खास, आईएनए, केन्द्रीय सचिवालय, नई दिल्ली, चांदनी चौक, विश्व विद्यालय, जीटीबी नगर, जहांगीरपुरी
वॉयलेट लाइन- बदरपुर बॉर्डर, सरिता विहार, नेहरू प्लेस, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फरीदाबाद, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर 28, बड़खल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक, अजरौंदा, बाटा चौक, एस्कॉर्ट मुजेसर
इस साल भी तैयार नहीं हुआ प्रगति मैदान
इस बार भी प्रगति मैदान में लगभग 3000 वर्ग मीटर में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन होगा। प्रगति मैदान में निर्माण कार्य जारी है। दो वर्ष पहले ही आईटीपीओ के महाप्रबंधक ने दावा किया था कि साल भर में प्रगति मैदान दुनिया का सबसे बड़ा अजूबा होगा। इसे प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के सपने को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।
मेहमान देश नहीं होगा इस बार
विश्व पुस्तक मेले में इस साल कोई भी मेहमान देश नहीं होगा। इसलिए अबकी बार विदेशी पवेलियन भी नहीं होगा। बड़े हिस्से में चल रहे निर्माण कार्य के कारण ही इस साल मेेहमान देश नहीं बुलाया गया है।