दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेशन, जानिए कौन सा है…

आजकल देश-विदेश में मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ गई है. देश विदेश के लगभग कई शहरों में बहुत ही खूबसूरत और शानदार मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. आज हम आपको एक ऐसे मेट्रो स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही खूबसूरत है. यह मेट्रो स्टेशन दुनिया का सबसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन है. यह देखने में बिल्कुल म्यूजियम की तरह लगता है. इस मेट्रो स्टेशन को अपनी खूबसूरती के कारण अवार्ड भी मिल चुका है.

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग सिटी को देखने के लिए हर साल बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं. यहां पर मौजूद है एवोतेवो रेलवे स्टेशन टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह रेलवे स्टेशन अपनी खूबसूरती और अपनी पैसेंजर  चॉइस के लिए जाना जाता है. इस मेट्रो स्टेशन को ग्लास, पिलर्स और वाइट मार्बल से सजाया गया है. इसके अलावा यहां पर लगे खूबसूरत झूमर इस रेलवे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.

इस मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है. यहां पर आप तस्वीरें नहीं खींच सकते हैं. इस मेट्रो स्टेशन को खास आर्किटेक्चर के इस्तेमाल से बनाया गया है. यह जमीन से 39 फीट नीचे बना हुआ है. इसे देखने के लिए टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है. यहाँ पहुंचने के लिए आपको एक लंबे एस्कलेटर का सफर तय करना पड़ेगा. नीचे पहुंचते ही आपको सामने खूबसूरत और आकर्षक पेंटिंग लगी हुई दिखाई देंगी. अपनी साज सजावट और डिजाइनिंग के कारण यह रेलवे स्टेशन किसी महाराजा के राजमहल की तरह लगता है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com