दुनियाभर में 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा, जानिए सभी सारे देशों की स्थिति

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-पर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। लगभग सभी देश इस वक्त कोरोना से जूझ रहे हैं। अभी तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 70 लाख को पार कर चुका है और वायरस के कारण साढ़े आठ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (Center for Systems Science and Engineering- CSSE) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक पूरे विश्व की 2,70,02,224 आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 8,82,053 तक पहुंच गया है।

सबसे प्रभावित अमेरिका में 62 लाख से ज्यादा केस

CSSE के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश यूएस है। यहां अभी तक 62,75,614 आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,88,932 हो गया है। यूएस के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील है जहां संक्रमितों की संख्या 41,37,521 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 1,26,650 तक पहुंच गया है। इसके अलावा 41 लाख 13 हजार मामलों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है। CSSE के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 41,13,811 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

ये रही अन्य देशों में संक्रमितों की संख्या

शीर्ष तीन देशों के बाद रूस पेरू, कोलंबिया, साऊथ अफ्रीका, मेक्सिको और स्पेन समेत अन्य देशों में भी संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। रूस में अब तक 10,22,228, पेरू में 6,83,702, कोलंबिया में 6,58,456, दक्षिण अफ्रीका में 6,38,517, मेक्सिको में 6,34,023, स्पेन में 4,98,989, अर्जेंटीना में 4,78,792, चिले में 4,22,510, ईरान में 3,86,658, यूके में 3,49,500, फ्रांस में 3,47,268, बांग्लादेश में 3,25,157, सऊदी अरब में 3,20,688, पाकिस्तान में 2,98,509, तुर्की में 2,79,806, इटली में 2,77,634, इराक में 2,60,370, जर्मनी में 2,51,728, फिलीपींस में 2,37,365, इंडोनेशिया में 1,94,109, यूक्रेन में 1,39,171, कनाडा में 1,33,890, इजरायल में 1,30,644, बोलिविया में 1,20,241, कतर में 1,20,095, एक्वाडोर 1,18,045 और कजाकिस्तान में 1,06,301 मामले सामने आए हैं।

इन देशों में 10 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज

भारत में अभी तक 70,626, मेक्सिके में 67,558, यूके में 41,640, इटली में 35,541, फ्रांस में 30,730, स्पेन में 29,418, पेरू में 29,687, ईरान में 22,293, कोलंबिया में 21,156, रूस में 17,768, दक्षिण अफ्रीका में 14,889 और चिले में 11,592 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com