दुनियाभर में फैल रहा कोरोना का JN.1 वैरिएंट, भारत में भी पसार रहा पांव

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ने लगे हैं। अब तक 40 देशों में इसके केस मिले हैं। भारत में भी इसके 23 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले गोवा में मिले, जहां 19 केस सामने आए। वहीं, राजस्थान में भी दो केस मिले हैं। इसी के साथ केरल और महाराष्ट्र में भी 1-1 केस मिला है।

देश में तेजी से बढ़ रहे मामले

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में अकेले केरल में 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हो गई। केरल में मरने वालों की कुल संख्या भी अब 72,059 तक पहुंच गई है।

भारत में 2669 एक्टिव केस

देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ते हुए अब 2669 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, आज देशभर में 358 कोरोना केस मिले हैं।  

WHO ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी में लोगों से मास्क पहनने और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है। हालांकि, WHO का कहना है कि मौजूदा वैक्सीन इस कोरोना वैरिएंट पर पूरी तरह कारगर है और ज्यादा डरने की बात नहीं है।

अमेरिका में मिला केस

अमेरिका में कोरोना के JN.1 वैरिएंट का पहला मामला 8 दिसंबर को मिला था। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में मिल रहे नए कोरोना केस में से 30 फीसद इसी वैरिएंट के हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com