दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का असली आंकड़ा 80 करोड़ के करीब हो सकता : WHO

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। कई जगहों पर तो संक्रमण के मामले नहीं के बराबर आ रहे थे, लेकिन अब एक बार फिर उन जगहों पर संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक तीन करोड़ 57 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 10 लाख 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के संक्रमण को लेकर एक डराने वाला खुलासा किया है। संगठन लीडर्स की एक विशेष बैठक में कहा गया है कि हो सकता है कि दुनिया में हर 10 में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इसका मतलब है दुनिया की कुल आबादी का एक हिस्सा खतरे में है।

स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्यालय में हुई बैठक में संगठन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का असली आंकड़ा 80 करोड़ के करीब हो सकता है जबकि अभी तक करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों के ही संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कई विशेषज्ञ भी पहले से ही ये कह रहे हैं कि संक्रमण के पुष्ट मामलों की अपेक्षा संक्रमण का असली आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है।

कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला पिछले साल चीन के वुहान में दर्ज किया गया था और तब से लेकर अब तक 10 महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन कोरोना का संक्रमण घटने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। कुछ देशों में इसे रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन अब समय के साथ उसमें ढील दी गई है, जिसका नतीजा ये है कि महामारी की दूसरी लहर देखने को मिल रही है और संक्रमण की रफ्तार में काफी तेजी आ गई है।

कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है। वहां 76 लाख 79 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार है। वहीं भारत की अगर बात करें तो यहां भी संक्रमितों की संख्या 66 लाख 85 हजार से अधिक हो गई है जबकि मृतकों की संख्या एक लाख के पार है और यह संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि सुखद बात ये है कि यहां संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। यहां अब तक 56 लाख से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल भारत को वैक्सीन मिल जाएगी। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल जुलाई तक 20-25 करोड़ नागरिकों को कोरोना का टीका लग जाए और इसके लिए वैक्सीन की 40-50 करोड़ डोज हासिल करने की योजना बनाई जा रही है।

हालांकि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक लोगों को बेहद ही संभल कर रहने की जरूरत है। वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा कोरोना से बचने के लिए बताए गए नियमों का पालन करें, जिसमें समय-समय पर हाथों को साबुन-पानी से धोना, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि शामिल हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com