यूरोपीय देश स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर मुताविक भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। वह ब्रुसेल्स में आयोजित हुए ईयू समिट के एक हफ्ते बाद संक्रमित हुए हैं। इस समिट को लेकर माना जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी यहीं पर संक्रमित हुए। दो प्रमुख नेताओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद ईयू समिट में शामिल हुए नेता आनन-फानन में खुद को आइसोलेट करने लगे हैं।

स्लोक पीएम मुताविक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आज, मैं आप में से एक हूं। नौ महीने से मैं ऐसे लोगों से जूझ रहा हूं जो सिर्फ कमरों में बैठकर महामारी से निपट रहे हैं। वे कोरोना उपायों और सरकार के खिलाफ लोगों को उकसा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये काफी कठिन छुट्टियां होने वाली हैं।’ फेसबुक पर किए पोस्ट में उन्होंने अपने पॉजिटिव होने की खबर को भी संलग्न किया।
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना की चपेट में आ गए। अगले एक हफ्ते के लिए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राष्ट्रपति की ओर से एक बयान जारी कर इस बात की सूचना दी गई।
बयान में कहा गया, राष्ट्रपति मैक्रों में कोरोना के कुछ लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया और अब वो पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना को लेकर जारी राष्ट्रीय नियमों का पालन कर रहे हैं। वो खुद को सात दिनों के लिए आइसोलेट रखे हुए हैं। बयान में कहा गया है कि वह अपना काम जारी रखेंगे।
कोरोना की चपेट में आने वाले दुनिया के बड़े राजनेताओं की सूची में अब राष्ट्रपति मैक्रों के साथ स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर मुताविक का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal