प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी सोमवार से मोर्चे पर हैं। डॉ. दिनेश शर्मा आगरा में समीक्षा करने पहुंचे हैं, इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई है। बैठक के दौरान ही उनकी नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनका परीक्षण किया। उनका ब्लड प्रेशर भी नार्मल था। बैठक के बाद वह कार से मथुरा निकल गए।
आगरा में डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को कोरोना संक्रमण तथा विकास कार्य की समीक्षा करने पहुंचे थे। वह सुबह ही राजकीय विमान लखनऊ से आगरा पहुंचे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ी आगरा पहुंचने के बाद दिनेश शर्मा सर्किट हाउस के सभागार में जैसे ही कुर्सी पर बैठे उनके दाहिने नथुने से खून निकल आया।
इस पर रूई लाकर दी गई तब जाकर उन्होंने खून को पोंछा, फिर कोविड-19 की समीक्षा बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होने के 20 मिनट बाद फिर से दाहिने नथुने से ही खून निकल आया। इस पर डॉक्टरों की टीम को बुलवाया गया। डॉक्टरों की टीम ने उनका बीपी चेक किया,जो कि नॉर्मल पाया गया।
इसके बाद भी आगरा में बैठक खत्म करने के बाद उपमुख्यमंत्री कार से मथुरा के लिए रवाना हो गए। डॉ. दिनेश शर्मा शाम को मथुरा से आगरा वापसी करेंगे। राजकीय वायुयान से आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
आगरा में दिन पर दिन बढ़ते जा रहे कोराेना वायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे थे। तय समय से एक घंटा देरी से आगरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस रवाना हो गए। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद बिना देरी के उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथा कोराेना वायरस संक्रमण के रोकथाम के उपायों पर मंथन शुरु कर दिया।
दरअसल आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमितों का ग्राफ अगस्त माह में तेजी से बढ़ा है। आम लोगों के साथ अब वीआइपी परिवार भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। विधायक योगेंद्र उपाध्याय के परिवार के साथ सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्नी, कमिश्नर के माता− पिता सहित कार्यालय के आठ लोग भी पॉजीटिव आ चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अब आगरा में एक से चार लोगों के संक्रमित होने के हालात बन गए हैं। वहीं संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आने के बाद कंटेटमेंट जोन की संख्या भी 121 पर पहुंच चुकी है।