दुखद पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए मामले सामने आए: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना जांच का आंकड़ा चार करोड़ पार हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को अब तक 4,040,6,609 करोड़ जांचें होने की पुष्टि करते हुए बताया बीते 12 दिन में एक करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। इसी साल 8 अप्रैल तक देश में 10 हजार सैंपल की जांच हुई थी। इसके 10 लाख तक का आंकड़ा छूने में सरकार को 3 मई तक का समय लगा था। फिलहाल देश में 10 लाख की आबादी पर 29,280 लोगों की जांच हो रही है।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 76,472 नए मामले सामने आए है जबकि 1,021 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत यह है कि इस बीच 65,050 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं। ठीक होने वालों की दर 76.47 फीसदी दर्ज की गई है।

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 34,63,972 हो चुकी है। जिनमें से 26,48,998 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 62,550 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। वहीं अभी 7,52,424 सक्रिय मरीज हैं। जो कुल संक्रमितों के 21.72 फीसदी हैं। आईसीएमआर के अनुसार, शुक्रवार को देश में 9,28,761 सैंपल की जांच हुई।

10 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले एक लाख से ऊपर हैं। असम इस आंकड़े को छूने वाला दसवां राज्य है। इसके अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना पहले ही इस आंकड़े को पार कर चुके हैं। अगर इन 10 राज्यों में ही कोरोना संक्रमित की संख्या देखी जाए तो कुल 34 लाख मामलों में करीब 28 लाख इन्हीं राज्यों से हैं।

भले ही देश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन संक्रमित मिलने वाले सैंपल दर में कमी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार, 15 से 28 जुलाई के बीच रोजाना 11.23 फीसदी सैंपल संक्रमित मिल रहे थे। जबकि 14 से 27 अगस्त के बीच 8.84 फ़ीसदी सैंपल ही संकेत मिल रहे हैं।महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अभी भी यह दर 5 फ़ीसदी से अधिक है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 151 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए और 5 की मौत हो गई है पुलिस विभाग के अनुसार 14700 बयानों पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिल चुके हैं और उपचार के बाद 11867 स्वस्थ हो चुके हैं हालांकि संक्रमण के चलते 153 पुलिसकर्मियों को जान भी गंवानी पड़ी है प्रदेश में पुलिस विभाग में कोरोना के 2772 सक्रिय मामले हैं।

मध्य प्रदेश के इंदौर में 7.72 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली इंदौर संक्रमण और मृतकों के मामले में सबसे अधिक प्रभावित शहर है। संभागीय आयुक्त पवन शर्मा ने बताया कि सर्वे में 7103 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था। इनमें से 548 सैंपल में एंटीबॉडी मिली। सर्वे के अनुसार, 45 से 60 साल के उम्र के लोगों में अधिकतम एंटीबॉडी मिली।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com