कोरोना काल में बॉलीवुड और टीवी के ऐसे कई सितारे रहे जो कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं। अब अभिनेता हिमांश कोहली ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से दुआओं की अपील की।

हिमांश अपने परिवार के साथ दिल्ली में वक्त बिता रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वो सक्रिय हैं और तस्वीरें साझा करते रहते हैं। हिमांश ने पोस्ट में लिखा, ‘पिछले दो तीन दिन से मेरे माता पिता और मेरी बहन दिशा को वायरल इंफेक्शन के साथ हल्का बुखार हो रहा था।
हमने अपना कोरोना टेस्ट कराया। मॉम, डैड और दिशा का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनमें कोविड 19 के हल्के लक्षण हैं जबकि मेरा टेस्ट निगेटिव निकला है।’
हिमांश ने आगे लिखा कि ‘हम सभी घर पर क्वारंटीन हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं। हम सरकारी अधिकारियों के भी शुक्रगुजार हैं। उन लोगों को सलाम जो इस मुश्किल घड़ी में कोशिश कर रहे हैं कि सभी सुरक्षित रहें। मुझे उम्मीद है कि इससे जल्द उबर जाएंगे और ठीक हो जाएंगे। आपके प्यार और प्रार्थनाओं की जरूरत है।’
बता दें कि हिमांश कोहली गायिका नेहा कक्कड़ के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थे। नेहा को कई मौकों पर इस बात को लेकर दुखी होते या आंसू बहाते हुए देखा गया है। वहीं हिमांश का कहना था कि उन्हें आरोपी की तरह दिखाया गया। कभी उनका पक्ष किसी ने नहीं जानना चाहा। ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए। हालांकि उनके अलगाव की वजह आज तक सामने नहीं आई।
हिमांश ने साल 2011 में टीवी शो ‘हमसे है लाइफ’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2014 में उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ की। इससे उन्हें पहचान मिली। 2017 में फिल्म ‘रांची डायरीज’ के दौरान उनकी और नेहा की मुलाकात हुई थी। दोनों एक साल तक रिलेशनशिप में थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal