जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना के नए 463 संक्रमित मामले आने के साथ कुल आंकड़ा 24390 तक पहुंच गया है। नए मामलों में जम्मू संभाग से 81 और बाकी 382 कश्मीर संभाग से हैं। इस बीच कश्मीर में 10 और लोगों ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित होकर दम तोड़ दिया।
अब तक कश्मीर में ही 425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से प्रदेश में कुल मरने वालों की संख्या 460 पहुंच गई है। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 450-600 के बीच नए संक्रमित मामले आ रहे हैं और 10-15 के बीच मौतें हो रही हैं।
नए संक्रमित मामलों में सबसे अधिक श्रीनगर में 178 मामले आए, चिंता यह है कि इन मामलों में सिर्फ 3 ही ट्रैवलर हैं, जबकि बाकी अन्य वर्ग के मामले हैं। इसके साथ श्रीनगर में ही संक्रमित मामलों का आंकड़ा 6000 तक पहुंच गया है।
इसके अलावा बारामुला में 20, पुलवामा में 38, शोपियां में 6, अनंतनाग में 23, बड़गाम में 61, कुपवाड़ा में 21, बांदीपोरा में 10, गांदरबल में 24, जम्मू में 40, राजोरी में 2, कठुआ में 15, उधमपुर में 1, सांबा में 7, पुंछ में 12 और किश्तवाड़ में 4 मामले आए हैं।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों में 449 संक्रमित मरीज ठीक होकर घरों को चले गए। इसमें जम्मू संभाग से 181 और कश्मीर संभाग से 268 मरीज शामिल हैं। अब तक जम्मू कश्मीर में 16667 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसमें जम्मू संभाग से 3692 और कश्मीर संभाग से 12975 मरीज हैं।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना के 4697 संदिग्ध लोगों को निगरानी में लिया गया। अब तक कोरोना संक्रमित, उनके संपर्क और विभिन्न यात्रा से जुड़े मामलों में 388741 लोगों को निगरानी में लिया जा चुका है।
इनमें 42012 को घर पर क्वारंटीन, 7264 को आइसोलेशन, 47304 को घर पर सर्विलांस पर लिया गया। इनमें 291702 ने सर्विलांस अवधि को पूरा कर लिया है।
अब तक 706780 सैंपलों में से 682390 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 24390 संक्रमित मामलों में 7264 सक्रिय हैं। इनमें जम्मू संभाग से 1756 और कश्मीर संभाग से 5508 मामले हैं।