कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फौसी ने जल्द कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि यदि सब ठीक रहा तो दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में कुछ उच्च जोखिम वाले अमेरिकियों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक उपलब्ध हो जाएगी।
बता दें कि डॉ. फौसी इससे पहले भी कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ऐसी ही उम्मीद जता चुके हैं। वह अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर रहे हैं।
हाल ही में ट्र्ंप ने उन्हें बेवकूफ भी करार दिया था। कोविड-19 से ठीक हुए ट्रंप को मास्क पहनने की लगातार सलाह देकर राष्ट्रपति की त्यौरियां चढ़ाने वाले डॉ. फौसी जैसे सम्मानित शख्स को ट्रंप ने ‘बेवकूफ’ तक कह डाला था।
ट्रंप ने कहा था कि लोग अब डॉ. फौसी और इन सभी बेवकूफों को सुनकर थक गए हैं। हर बार जब फौसी टीवी पर जाते हैं तो एक बम फोड़ देते हैं, लेकिन अगर उन्हें निकाल दिया जाए तो और बड़ा बम फट पड़ेगा, फौसी एक ‘तबाही’ हैं।