विक्की कौशल और कटरीना कैफ के रोमांस की खबरें लंबे वक्त से चर्चा में हैं. लेकिन दोनों स्टार्स ने इस पर हमेशा चुप्पी बनाए रखी. हालांकि दिवाली के सेलिब्रेशन के बीच दोनों स्टार्स के इश्क के चर्चे फिर से होने लगे हैं. बीते दिनों किसी करीबी दोस्त की दिवाली पार्टी में विक्की कौशल और कटरीना कैफ को साथ में स्पॉट किया गया.

पार्टी से विक्की कौशल और कटरीना कैफ साथ निकले थे. हालांकि बाहर मीडिया को देखने के बाद दोनों अपनी अलग-अलग कार में बैठकर रवाना हो गए. कटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी. कटरीना ने लहंगा और विक्की कौशल ने शेरवानी पहनी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्टार्स लंबे समय से एक दूसरे के करीब हैं. जबकि दोनों से करीबी सूत्रों ने इसे अफवाह बताया है. सूत्रों का कहना है कि दोनों सिंगल हैं और कोई भी डेटिंग नहीं कर रहे हैं. इससे पहले खबर आई थी कि दोनों स्टार्स एक फिल्म में भी साथ नजर आएंगे. हालांकि ऐसी रिपोर्ट की कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ की साथ तस्वीर ने इस अफवाहों को और तेज कर दिया है.
दिवाली पर अमिताभ बच्चन के घर हुई ग्रैंड पार्टी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की. अमिताभ के घर विक्की कौशल भी पहुंचे थे. फिल्मकार करण जौहर की दिवाली भी सितारों वाली रही. करण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर और वरुण धवन संग नजर आ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal