दिवाली के अवसर पर बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को निरस्त करने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए है और लगतार बड़ा हमला करने की फ़िराक में लगे हुए है।

सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार अलर्ट पर है और आतंकियों के धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में अब राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दिवाली के अवसर पर बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। 

सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि चार संदिग्ध आतंकियों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में देखा गया है। पुलिस एक संदिग्ध को आतंकी होने के संदेह के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नेपाल बॉर्डर पर SSB और यूपी पुलिस के जवान सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने नेपाल के रास्ते से भारत में प्रवेश किया था और आज यानी 17 अक्तूबर को ये लोग दिल्ली में इकठ्ठा होंगे।

बताया जा रहा है कि ये सभी शिफ्ट डिजायर कार में सवार हैं। जो बातचीत सुरक्षा एजेंसियों ने रिकॉर्ड की हैं उसमें बताया गया है कि कुछ संदिग्ध कश्मीर से दिल्ली पहुचेंगे। इसकी वजह से दिल्ली और यूपी समेत कई प्रदेशों में सुरक्षाबल विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आतंकियों के हुलिए भी सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद हैं। जिसके आधार पर एजेंसियां इनकी धरपकड़ में लग गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com