उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं के बीच औरैया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक साड़ी से चार शव लटके मिले हैं।

एक साथ चार शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चार शवों में एक शव महिला का और तीन बच्चियों के बताए जा रहे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। ये हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। महिला के परिजन भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। फोरेंसिक टीम घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal