नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। स्पेशल सेल ने इन संदिग्धों को आइईडी के साथ दबोचा है। खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाकों में भी छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि खुफिया एजेंसियां पूर्व में कई बार जैश-ए-मोहम्मद के संभावित हमलों को लेकर दिल्ली पुलिस का आगाह कर चुकी हैं।
पिछले कुछ महीने पहले खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया था कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal