दिल्ली-NCR के लोग पिछले कई दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब उन्हें थोड़ी राहत मिली है। बीते दिन राजधानी दिल्ली और नोएडा सहित कई इलाकों में तेज आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश देखने को मिली। इसके कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है।
तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त
कई इलाकों में पेड़ गिर गए
दुकानों के बोर्ड और टीन शेड उड़ गए
दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 से ज्यादा उड़ानें डायवर्ट करनी पड़ीं
मधु विहार में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हुए
ADCP-1 विनीत कुमार ने बताया कि हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब तेज हवाओं के कारण एक इमारत की दीवार गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई।
IMD का 5 दिन का अलर्ट – जानिए पूरा अपडेट
11-12 अप्रैल (आज और कल):
यलो अलर्ट जारी
धूल भरी आंधी और तेज हवाएं (40-60 km/h)
गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश
अधिकतम तापमान 37°C तक
13-16 अप्रैल:
मौसम साफ रहेगा
तापमान बढ़ेगा
अधिकतम तापमान 38°C से 42°C
न्यूनतम तापमान 19°C से 24°C
17 अप्रैल:
हीटवेव (लू) का अलर्ट
तापमान फिर से 42°C तक पहुंच सकता है
क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
तेज हवा के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें
निर्माणाधीन इमारतों और पेड़ों के नीचे न खड़े हों
फ्लाइट या ट्रेन यात्रा से पहले स्थिति की जानकारी जरूर लें
बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें
तापमान रिकॉर्ड
दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
10 अप्रैल 35.8°C 22.8°C
अनुमान (13-16 अप्रैल) 38-42°C 19-24°C