भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पांच जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच जनवरी को आयोजित होगा जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
मनोज तिवारी की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम प्रभारी हर्ष मल्होत्र ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
सम्मेलन के संयोजक धर्मवीर सिंह ने कहा कि इसकी तैयारी के लिए विधानसभा स्तर पर बैठकें शुरू की जा रही हैं। 28 व 29 दिसबंर को विधानसभा व लोकसभा संयोजकों की तथा 30 व 31 दिसंबर को शहरी केंद्र प्रमुखों की बैठक होगी।
वहीं, मावलंकर हॉल में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खत्म करने का दावा किया था, जिसपर भाजपा शासित तीनों निगमों के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है।