दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब शांति का माहौल है। हालांकि इन इलाकों में भारी मात्रा में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं। लोगों की जिंदगी पटरी पर आने के साथ ही उनका दर्द भी सामने आ रहा है।
वहीं हिंसा में आप पार्षद की भूमिका को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी सामने आ गए हैं। हिंसा में मरने वालों की संख्या अब तक 42 हो चुकी है।
कांग्रेस का एक पांच सदस्यीय दल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाला है। इस दल में मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, सुष्मिता देव, शक्तिसिंह गोहिल और कुमारी शैलजा होंगी।
रवि शंकर प्रसाद से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा के बयानों के बारे में सवाल किया गया तो वह बोले कि हमने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है, हम ऐसे बयानों को मान्यता नहीं देते। साथ ही उन्होंने ताहिर हुसैन के बारे में पूछा तो बोले कि ताहिर और कपिल मिश्रा की बराबरी नहीं हो सकती। ताहिर हुसैन हत्या के आरोपी हैं।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिंसा के 69 घंटों बाद जागे और दिल्ली में शांति बनाए रखने की अपील की।
उन्हें ये पहले करना चाहिए था। लेकिन अमित शाह ने ऐसी कोई अपील की ही नहीं। गृहमंत्री को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए था।