दिल्ली हिंसा में अब तक 18 लोगों की जान चली गई: हिंसक प्रदर्शन हुआ तेज

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के नाम पर दिल्ली की सड़कों पर शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है. पिछले तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा (Delhi Violence) हुई है, जिसमें अभी तक 18 लोगों की जान चली गई है. बुधवार सुबह भी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ, यहां पर कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी.

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुधवार सुबह स्क्रैप मार्केट में आग लगा दी गई. चश्मदीदों का कहना है कि यहां पर कुछ लोग आए और आग लगाकर भाग गए.

दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ गई है. बुधवार सुबह गुरु तेग बहादुर अस्पताल के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक दिल्ली हिंसा में 18 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शहीद हुआ है. अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि चार मृत लोगों को बुधवार सुबह ही लाया गया.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि सरकार शहीद पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे.

दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन खुल गए हैं. मंगलवार को एहतियात के तौर पर कई मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे, लेकिन बुधवार सुबह सभी स्टेशन खुले हुए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com