दिल्ली हिंसा को लेकर मृतकों के परिजनों के लिए केजरीवाल ने किया ये…बड़ा ऐलान

रविवार से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा अब थम चुकी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो चुकी है। वहीं आज फिर एक बार दिल्ली हाईकोर्ट में भड़काऊ भाषण देने वालों पर एफआईआर हो या नहीं इस पर सुनवाई 13 अप्रैल तक टाल दी गई है। इस बीच सोनिया गांधी आज राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पढ़ें दिनभर की हर अपडेट…

यतीम हो जाने पर 3 लाख के मुआवजे का एलान।
ई रिक्शा 50 हजार।
घर जला है तो 5 लाख मुआवजा, दुकान जली है तो 5 लाख।
किसी के कागज जले हैं तो स्पेशल कैम्प लवाएंगे।
ईडीएमसी को इलाके की सफाई का आदेश।
मोहल्ला लेवल पर पीस कमिटी बना रहे हैं।
DFC को लोन देने के आदेश।
किताबें जलने पर किताब यूनिफार्म फ्री देंगे।
बोर्ड परीक्षा का दोबारा इंतजाम करेंगे।
केजरीवाल ने आज हिंसा पीड़ित लोगों के लिए कई ऐलान किए। पढ़ें क्या है वो…..
खाने पहुंचाने का काम आज से शुरू कर दिया है।
चौबीस घंटे चलने वाले हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।
एसडीएम को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। इनकी संख्या 18 है।
चार नाइट मजिस्ट्रेट की तैनाती।
मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और नाबालिग मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा।
टूटे रिक्शों के लिए 25,000 रुपये।
कागजी कार्रवाई में वक्त लग रहा है तो जरूरतमंद लोगों को तत्काल 25,000 रुपये की मदद।
घर जला पूरी तरह से तो 5 लाख का मुआवजा।
दुकान आदि जलने पर 5 लाख का मुआवजा (जिनका बीमा नहीं)।
स्पेशल पुलिस कमिश्नर(लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव ने आज खजूरी खास इलाके का दौरा किया और कहा कि मैं यहां इसलिए आया हूं ताकि लोगों को आश्वस्त कर सकूं कि हम उनके साथ हैं और उनकी भलाई के लिए हैं। यहां लोग सकरात्मक हैं और आश्वस्त किया है कि वो मिलकर रहेंगे। इलाके में भाईचारा लौटने से अच्छा लग रहा है।
आप विधायक राघव चड्ढा ने ताहिर हुसैन पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा है कि अगर वह दोषी हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। दोषी किसी भी पार्टी का हो वह बचना नहीं चाहिए। हमारे पास जांच एजेंसी नहीं है और न ही कोई सबूत है। हम नहीं कह सकते कि ताहिर निर्दोष हैं या गुनहगार। अगर जांच में ताहिर दोषी पाए जाएं तो उन्हें जरूर सजा हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com