दिल्ली: हाईवे के साथ अन्य सड़कों पर भी लगाई जाएंगी लेजर स्पीड गन

ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। अब दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने अपने सभी सर्किल में शनिवार से लेजर स्पीड गन तैनात करना शुरू कर दिया है। हर सर्कल को दो-दो स्पीड गन दी गई हैं।

राजधानी में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार के कारण होती हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। अब दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने अपने सभी सर्किल में शनिवार से लेजर स्पीड गन तैनात करना शुरू कर दिया है। हर सर्कल को दो-दो स्पीड गन दी गई हैं।

वसंत विहार थाना क्षेत्र में नवंबर महीने में दो नाबालिग तेज रफ्तार से कार चला रहे थे। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो दोनों ने पुलिसकर्मियों को बोनट पर घसीटा। शांति वन इलाके में 18 सितंबर को तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई। उसके बाद डीयू के चार छात्रों समेत पांच लोगों को रौंद दिया।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) ने बताया कि दिल्ली में ज्यादातर सड़क हादसे स्पीड के चलते हैं। स्पीड पर लगाम लगाने के लिए व सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में प्रमुख मार्गों के अलावा अन्य सड़कों पर लेजर स्पीड गन तैनात कर चालान करने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि एक विशेष ऑर्डर जारी कर सभी ट्रैफिक सर्किल इंस्पेक्टर (टीआई) को आदेश दिए गए हैं कि वह ऐसे मार्गों व कैरिज्वे की पहचान करें जहां लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं। इसके बाद उन मार्गों पर लेजर स्पीड गन तैनात कर ऐसे वाहनों के चालान किए जाए।

दो-दो स्पीड गन दी गई
दिल्ल ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सत्यबीर कटारा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के पास करीब 100 स्पीड गन हैं। इन सभी को 50 सर्कलों को दे दिया गया है। लेजर स्पीड गन से ट्रैफिक पुलिस ने चालान करना शुरू कर दिया है।

अभी तक 34 हॉट स्पॉट हैं-
ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी 34 ऐसे सड़कों/कैरिज्वे की पहचान हो गई है जहां वाहन तेज गति से चलते हैं। सभी टीआई को स्पीड वाले मार्गों की पहचान करने के आदेश दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com