दिल्ली : हाईकोर्ट ने उच्च और निचली अदालतों में 256 जजों का किया तबादला

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली न्यायपालिका की उच्च और निचली अदालतों के256 न्यायाधीशों का तबादला कर दिया है। उच्च न्यायालय ने सत्र और जिला अदालतों के 23 न्यायाधीशों  और 233 मजिस्ट्रेट अदालतों से 233 न्यायाधीशों  का तबादला किया है। दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने तत्काल प्रभाव से तबादलों की सूची जारी की है।

सूची के अनुसार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जितेंद्र सिंह राउज एवेन्यू में विशेष न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे। यह पद सेवानिवृत्ति पर विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल द्वारा खाली किया गया था। पटियाला हाउस कोर्ट से विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) छवि कपूर के राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के रूम में स्थानांतरित किया गया है। 

यह अदालत पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई रद्दीकरण रिपोर्ट पर सुनवाई कर रही है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा ने विशेष न्यायाधीश छवि कपूर की जगह ली है। हाईकोर्ट ने उन न्यायाधीशों को वापस भेज दिया है, जो एनसीपीसीआर और लोकायुक्त में अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर थे। कई मजिस्ट्रेटों को खाली और नई अदालतों में स्थानांतरित किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com