दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है और कई इलाकों में लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह से शुरू हुई जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है, लोग जगह-जगह जाम में फंसे पड़े हैं। खासकर सुबह स्कूल और दफ्तरों के लिए निकले लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ा। भारी बारिश और जाम के चलते गुरुग्राम के कई स्कूलों छुट्टी कर दी गई है। 
वहीं, जहां गुरुग्राम प्रशासन के बड़े बड़े दावे फेल हुए हैं वहीं, इस बारिश ने एक बार फिर 26 जुलाई 2016 जैसा हाल कर दिया। हीरो होंडा चौक पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। अंडरपास में भरे पानी में 4 गाड़ियां पानी में डूब गईं। स्थिति यह हो गई कि लोगों को पानी से निकलने के लिए ट्रैक्टर व क्रेन का सहारा लिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal