दिल्ली से लेकर उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों और मध्‍य भारत में अगले 3 दिनों तक ठंडी हवाएं चलेंगी : मौसम विभाग

दिल्ली में ठंड का सितम अब भी जारी है. शीतलहर की वजह से सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी में आज खिलखिलाती धूप के बीच शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान के मुताबिक रविवार को भी शीतलहर की गंभीर स्थिति बनी रहेगी.

आने वाले दिनों में भी दिल्ली में ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही शीतलहर की स्थिति भी अभी की तरह ही बनी रहेगी. मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 1 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है. इसके बाद पारा थोड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

राजधानी में लोगों को ठंड से बतने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में गलन बढ़ रही है. शुक्रवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज के लिए अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आस पास रहने की संभावना जाहिर की थी.

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतवहर की स्थिति बनी हुई है. पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं. . मौसम विभाग के मुताबिक उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में और मध्‍य भारत में अगले 3 दिनों तक ठंडी हवाएं चलेंगी. इस वहज से उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्‍तर प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन तक घना कोहरा छाए रहने के साथ और भी सर्दी की आशंका जताई जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com