दिल्ली: सीआर पार्क में मछली की दुकानें बंद कराने की कोशिश में दो गिरफ्तार

यह बात भी सामने आ रही है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दो वीडियो को जोड़कर उन्हें तोड़-मरोड़कर पेश किया है। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई को लेकर विचार कर रही है और कानूनी सलाह ले रही है।

चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) थाना पुलिस ने मछली की दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश के मामले में दो लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। राजस्थान के गंगानगर निवासी राहुल उर्फ बॉबी और यूपी के सहारनपुर निवासी कार्तिक त्यागी को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि ये लोग किसी संगठन व विचारधारा से जुड़े हुए नहीं हैं। ये बात भी सामने आ रही है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दो वीडियो को जोड़कर उन्हें तोड़-मरोड़कर पेश किया है। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई को लेकर विचार कर रही है और कानूनी सलाह ले रही है।

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया था कि दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों ने चित्तरंजन पार्क में मछली की दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की।

हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई एक शृंखला में मोइत्रा ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि भगवा ब्रिगेड के भाजपा के लोग चित्तरंजन पार्क, दिल्ली के मछली खाने वाले बंगालियों को कैसे धमका रहे हैं।

एक अन्य पोस्ट में सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि सीआर पार्क में जिस मंदिर पर भाजपा के लोग दावा कर रहे हैं, उसे मांसाहारी विक्रेताओं ने बनाया था। वह वहां प्रार्थना करते हैं। तीसरी पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि सीआर पार्क के पास रहने वाले एक बंगाली व्यक्ति का व्हाट्सएप संदेश कह रहा है कि मांस और मछली की दुकानों को जबरन बंद करने से स्थिति कितनी भयानक है। पुलिस सूत्र के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

पहले 2 फरवरी को साधारण वीडियो बनाया था
सूत्र ने बताया कि राहुल उर्फ बॉबी और कार्तिक त्यागी को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों ने पहले 2 फरवरी को साधारण वीडियो बनाया था कि सनातनी मंदिर के पास मांस की दुकानें हैं, ये नहीं होनी चाहिए। 9 मार्च को डाले दूसरे वीडियो में दोनों आरोपियों ने भगवा कपड़े पहने हुए थे।

सांसद ने दो वीडियो को जोड़कर डाला
पुलिस सूत्र का कहना है कि सांसद महुआ मोइत्रा ने दोनों वीडियो को जोड़कर गलत तरीके से एक्स पर डाला है। जांच में ये बात सामने आई है। दोनों आरोपी दोस्त हैं। राहुल लैपटॉप रिपेयर करने का काम करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com