दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। ऐसे में मंगलवार सितंबर का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम के साथ 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 89 से 48 प्रतिशत दर्ज किया गया।
बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मानसून अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन अभी पूरी तरह विदाई नहीं ले रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 10 दिनों से दिल्ली में बारिश का नामोनिशान नहीं है, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रह सकता है। सामान्य तौर पर दिल्ली से मानसून सितंबर के अंत तक विदा ले लेता है, लेकिन इस बार हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। स्काईमेट का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी सिस्टम की वजह से 17-18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal