दिल्ली विधानसभा चुनाव की सियासी जंग फतह करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली चुनाव की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाल ली है.बीजेपी ने सीएए-एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन को दिल्ली में चुनावी मुद्दे के तौर पर भुनाने का फैसला किया है.

बीजेपी ने सोमवार को ‘शाहीन बाग में कौन किधर कैम्पेन’ शुरू किया है. इस अभियान के तहत बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी और लोगों से ये पूछेंगे कि वे शाहीन बाग के समर्थन में हैं या फिर विरोध में. इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी दिल्ली में अपना चुनावी प्रचार अभियान शाहीन बाग प्रोटेस्ट और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ेगी.
बीजेपी दिल्ली में अपने नेताओं की पूरी फौज 1 फरवरी से दिल्ली में उतार रही है. बीजेपी अपने 200 सांसदों को दिल्ली चुनाव प्रचार में लगाने जा रही है.
बीजेपी दिल्ली की एक विधानसभा सीट को जिताने के लिए अपने तीन सांसदों को जिम्मेदारी देने का फैसला किया है. इस तरह से सभी 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के सांसद प्रचार करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal