दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और बिहार समेत अन्य राज्यों में शीतलहर का कहर जारी

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की चपेट में हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार समेत अन्य राज्यों में भी शीतलहर का कहर जारी है। सोमवार को भी इन तमाम प्रदेशों में यही हाल रहा। कई शहरों में तो कोहरा इतना ज्यादा था कि लोगों 50 मीटर दूर की चीज भी नहीं देख पा रहे थे।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया दिखा। एक व्यक्ति ने बताया, ‘ठंड बहुत बढ़ गई है, बाहर निकलने में बहुत दिक्कत हो रही है।’ मौसम विभाग के अनुसार आज कानपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया दिखा। एनएच-28, बीबीगंज से की बात करें तो वहां घना कोहरा दिखा। एक शख्स ने बताया कि, पहले प्रशासन सर्दी के दिनों में अलाव आदि जलवाकर आम लोगों के लिए ठंड से बचने के उपाय करता। लेकिन अब ऐसा कोई इंतजाम प्रशासन की तरफ से नहीं होता, उन्होंने हमें इतनी कड़ाके की ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com