दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक फिसलने से दो कांवड़ियों की मौत

शुक्रवार दोपहर को एक्सप्रेसवे पर कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र में हादसे के वक्त दोनों हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे थे।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक के फिसलने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर को एक्सप्रेसवे पर कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र में हादसे के वक्त दोनों हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे थे। दोनों की पहचान दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी निवासी शुभम पांडेय (22) और राहुल दुबे (24) के रूप में हुई। हादसे में उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

शिवरात्रि व कांवड़ यात्रा के दौरान कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस की टीम सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास शुक्रवार दोपहर को गश्त कर रही थी। तभी टेंपो चालक ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ लेकर लौट रहे दो बाइक सवार के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक के फिसलने से दोनों सड़क पर गिर गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

इसके लिए पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे । परिजन शुक्रवार दोपहर बाद नोएडा के जिला अस्पताल आए थे।

पुलिस के मुताबिक शुभम और राहुल के साथ अन्य कांवड़िए भी थे। सभी जत्थे में शामिल थे। बताया जाता है कि शुभम व राहुल तेज रफ्तार के कारण जत्थे से आगे हो गए। इसी दौरान यह हादसा हो गया। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद नोएडा पुलिस के साथ गाजियाबाद पुलिस भी पहुंची थी। हालांकि घटनास्थल नोएडा का होने के कारण गाजियाबाद पुलिस वापस चली गई। वहीं शुक्रवार देर रात शुभम पांडेय के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हेलमेट पहनते तो बच सकती थी जान
घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक सड़क पर पलटी हुई थी। दोनों घायल भी वहीं पड़े थे। मौके पर हेलमेट नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। बाइक फिसलने से दोनों के सिर में गंभीर चोट आई। अगर दोनों हेलमेट पहने होते तब जान बच सकती थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com