दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल अगले कुछ दिन में बजने वाला है। सभी तैयारियां मुकम्मल हैं। चुनाव निष्पक्ष हों, ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ें और लोगों में ईवीएम को लेकर जो भ्रम है, उसे दूर करने के लिए दिल्ली चुनाव आयोग की टीमें पिछले कुछ महीने से मेहनत कर रही हैं।
अब बस इंतजार है चुनाव आयोग का। वह कभी भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।आशीष तिवारी ने इसे लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह से बातचीत की। पेश हैं इसके अंश :
हमने पूरी तैयारियां कर ली हैं। 6 जनवरी को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो जाएगा। बाकी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर जो तैयारियां की जानी थीं, वो मुकम्मल हो गई हैं। हमारे 9 अलग-अलग डोमेन के माध्यम से प्रशिक्षण होता है। उसमें मास्टर ट्रेनर भी होते हैं। पोलिंग पार्टियों की 6 बार ट्रेनिंग होगी। कुछ कराई जा रहीं हैं, कुछ अधिसूचना के साथ शुरू हो जाएंगी।
चुनाव निष्पक्ष हो, इसकी क्या तैयारियां हैं? सरकारी मशीनरी निष्पक्ष रहे भी और दिखे भी, इसके लिए भी आपने कोई कदम उठाए हैं?
चुनाव तो पूरी तरह निष्पक्ष होते हैं। हमने इसके लिए माकूल इंतजामात किए हैं। हमारी पूरी मशीनरी पॉलिटिकली न्यूट्रल और प्रफेशनली काम कर रही है। हमारे साथ जुड़ा हर कर्मचारी अब चुनाव आयोग के अंडर में आ गया है। कोई गड़बड़ करेगा तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।