दिल्ली में लाखों मेट्रो यात्रियों को होगी सुविधा, सफर होगा आसान जानिए कैसे

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020  की तैयारी के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी जहां लगातार लोकलुभावन फैसले ले रही है, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ई-रिक्शा चलाने की योजना पर काम कर रहा है। इसकी खूबी यह होगी कि चाहे आप दिल्ली से हों या फिर दिल्ली से बाहर के, आप एडवांस में ई-रिक्शा की बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिये भी कर सकेंगे। 

मिली जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर DMRC एक बार फिर ई-रिक्शा चलाने की तैयारी कर रही है। योजना को सफल बनाने के डीएमआरसी ने निजी एजेंसियों से ई-रिक्शा उपलब्ध कराने योजना बनाई है। ये ई-रिक्शा सड़कों पर उतरेंगे और तकरीबन 4 किलोमीटर के दायरे में यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएंगे।

योजना पर काम हुआ और निजी एजेंसियां ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने के लिए राजी हो गईं तो जल्द ही दिल्ली वालों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

ऐप से कर सकेंगे बुकिंग

डीएमआरसी द्वारा संचालित ई-रिक्शा की सबसे बड़ी खूबी यही होगी कि आप दिल्ली में रहते हों या फिर बाहर दिल्ली आएं रहे हों, आप मोबाइल ऐप के जरिये पहले से ई-रिक्शा की बुकिंग कर सकते हैं। डीएमआरसी द्वारा संचालित ई-रिक्शा ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से लैस होंगे, जिसकी बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी। आधिकारियों का कहना है कि ये ई-रिक्शा सुविधाजनक होने के साथ महिलाओं के लिए सुरक्षित भी होंगे, क्योंकि जीपीएस की सुविधा होने से कोई भी रिक्शा चालक कुछ गलत करने की हिमाकत नहीं करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com