दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 की तैयारी के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी जहां लगातार लोकलुभावन फैसले ले रही है, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ई-रिक्शा चलाने की योजना पर काम कर रहा है। इसकी खूबी यह होगी कि चाहे आप दिल्ली से हों या फिर दिल्ली से बाहर के, आप एडवांस में ई-रिक्शा की बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिये भी कर सकेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर DMRC एक बार फिर ई-रिक्शा चलाने की तैयारी कर रही है। योजना को सफल बनाने के डीएमआरसी ने निजी एजेंसियों से ई-रिक्शा उपलब्ध कराने योजना बनाई है। ये ई-रिक्शा सड़कों पर उतरेंगे और तकरीबन 4 किलोमीटर के दायरे में यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएंगे।
योजना पर काम हुआ और निजी एजेंसियां ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने के लिए राजी हो गईं तो जल्द ही दिल्ली वालों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
ऐप से कर सकेंगे बुकिंग
डीएमआरसी द्वारा संचालित ई-रिक्शा की सबसे बड़ी खूबी यही होगी कि आप दिल्ली में रहते हों या फिर बाहर दिल्ली आएं रहे हों, आप मोबाइल ऐप के जरिये पहले से ई-रिक्शा की बुकिंग कर सकते हैं। डीएमआरसी द्वारा संचालित ई-रिक्शा ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से लैस होंगे, जिसकी बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी। आधिकारियों का कहना है कि ये ई-रिक्शा सुविधाजनक होने के साथ महिलाओं के लिए सुरक्षित भी होंगे, क्योंकि जीपीएस की सुविधा होने से कोई भी रिक्शा चालक कुछ गलत करने की हिमाकत नहीं करेगा।