लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में आज सीट बंटवारे का पेंच सुलझ सकता है।कांग्रेस, राजद, रालोसपा, हम और वीआईपी पार्टी के नेताओं की दिल्ली में आज अहम बैठक होनेवाली है। आज की इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल बैठक कर सीट बंटवारे पर आपसी सहमति बनाएंगे और उसके बाद सबकी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक होगी और उसके बाद अहम घोषणा की जाएगी।
सीटों के बंटवारे पर हो रही बैठक में शामिल होने के लिए महागठबंधन के नेता बुधवार को दिल्ली रवाना हुए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने रवानगी से पहले मीडिया से बात करते हुए सीटों को लेकर किसी तरह के गतिरोध की बातों से इनकार किया है और कहा है कि पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उनके लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।
मदनमोहन झा ने कहा कि पहले चरण के सीट उम्मीदवार की घोषणा होगी। इसके साथ ही महागठबंधन के घटक दल के नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि हर पार्टी की इच्छा होती है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलें।दिल्ली में बैठक के बाद सब घोषणा हो जाएगी, सीटों को लेकर सब तरह का निर्णय हो गया है।
वहीं, बुधवार की सुबह ही हम के अध्यक्ष सह पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी दिल्ली रवाना हुए और रवानगी से पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठक के बाद सीटों का फैसला हो जाएगा। सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
रालोसपा अध्यक्ष पटना में पार्टी कार्यालय में 12.30 बजे प्रेस वार्ता कर नागमणि द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे और उसके बाद एक बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज शाम कांग्रेस नेता अहमद पटेल के घर महागठबंधन की बैठक हो सकती है, जिसमें सीटों पर अंतिम दौर की बातचीत होगी। बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, उपेन्द्र कुश्वाहा, जीतनराम मांझी और अखिलेश प्रसाद सिंह, मौजूद रहेंगे। बता दें कि सीटों की दावेदारी पर अखिलेश सिंह लालू यादव से मिले हैं। आज की बैठक में शरद यादव, पप्पू यादव, मुकेश सहनी, अरूण कुमार के सीटों पर अहम चर्चा हो सकती है।
मालूम हो कि बिहार में 40 सीटों के लिए होनेवाले बंटवारे को लेकर महागठबंधन के सभी नेताओं की दिल्ली में बैठक होने वाली है।
महागठबंधन के नेता कांग्रेस के के. वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल और अशोक गहलोत के साथ बैठकर सीट शेयरिंग पर फंसे पेंच को पहले सुलझाएंगे। फिर संभावना है कि कांग्रेस नेता पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सबसे ज्यादा पेंच कांग्रेस और आरजेडी के बीच फंसा है। हालांकि महागठबंधन नेताओं का कहना है कि सीटों को लेकर महागठबंधन में कोई परेशानी नहीं है, हम एनडीए उम्मीदवार की घोषणा के बाद अपने पत्ते खोलेंगे।