देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां ठंड की मार पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है.

रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है. दिल्ली के आनंद विहार में (AQI) 446 दर्ज किया गया. इसके अलावा द्वारका सेक्टर 8 और जेएलएन स्टेडियम में 436, वजीरपुर में 435, आईटीओ में 417 और रोहिणी में 407 दर्ज किया गया.
दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार बना हुआ है, जो बेहद खतरनाक स्तर पर है. दिल्ली में शुक्रवार को इंडिया गेट के आसपास के इलाके का AQI 367 दर्ज किया गया. जो कि ‘बहुत बुरी’ श्रेणी में दर्ज किया गया. इसके अलावा नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर बहुत बुरी श्रेणी में पहुंच गया गया. नोएडा के सेक्टर 116, सेक्टर 125 और सेक्टर 1 में प्रदूषण का स्तर बहुत बुरी श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार पारा लुढ़कने के चलते ठंड बढ़ती जा रही है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में 2.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा सफदरजंग में 3.4 और पालम में 3.2 डिग्री तापमान आंका गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal